इंडियन सेवा संघठन ने रमजान को लेकर जरूरत मंदो के बीच किया सूखे राशन का वितरण।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) रमजान पर्व मे कोई गरीब परिवार भूखा न रहे । इस सोच को लेकर इंडियन सेवा संघठन ने गया के विभिन्न जगहों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया । रमजान जैसे पवित्र महीने मे गरीब परिवार भी अपनो के साथ मिलकर रमजान मनाये । उसी को देखते हुए आज दिनांक 09/04/2023 को इंडियन सेवा संगठन ने गया बिहार मे रमज़ान के मौके पर प्रोजेक्ट राहत 2023 के तहत राशन वितरण का दूसरा फेस पूरा किया । संगठन की टीम शहर के अलग अलग वार्ड मे सर्वे करके राशन वितरण का कार्य को सफल बनाया। राशन वितरण का कार्य संगठन आगे भी जारी रखेगी ।
इस वितरण मे संगठन के संरक्षक वार्ड पार्षद इस्लाम अहमद जी, वसीम नैयर अंसारी जी वार्ड पार्षद नय्यर अहमद जी के भरपूर सहयोग संगठन को उन्होंने दिया बिहार प्रदेश सचिव इरफान अहमद खान, जेडीयू जिला अवकाफ कमेटी साबिर अली, निरंजन कुमार, ईमरान ज़ैदी, सद्दाम, शाहबाज आलम उर्फ सन्नी,नदीम अख़्तर, हसमत अली खान,नजीबा खातून,मुसर्रत परवीन, आरिज, फैयाज अंसारी, शिकंदर, सारीक अली, फ़ैज़ अहमद, वसीम रज़ा, चाँद अली,फैजान यूसुफ,फैसल खान, तहसींन अंसारी,आकिब, जानेशार खान और अन्य लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: