पुरंदरपुर पुलिस के विरुद्ध परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा युवा

पुलिस अभिरक्षा में हुई थी गुलाम अली की मृत्यु

रिपोर्टर- राकेश अग्रहरी
(संज्ञान न्यूज़) महाराजगंज महराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर पुरंदरपुर पुलिस के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर पूरे परिवार के साथ बैठे अफरोज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी अफरोज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पुरंदरपुर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अफ़रोज़ ने बताया कि मेरे पिता गुलाम अली पुत्र जाकिर अली परिवार में किसी विवाद को लेकर कुछ परेशान थे जिनका महराजगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था फिर घर आने पर जहाँ किसी सूचना पर पहुँचकर मेरे पिता गुलाम अली पुत्र ज़ाकिर अली को पुरंदरपुर पुलिस अपने साथ थाने ले गयी जहाँ पुलिस अभिरक्षा मेरे पिता गुलाम अली की 30/03/2023 को मृत्यु हो गयी जिससे मैं बहुत आहत व दुखी हूँ घटना में संलिप्त थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक नुरूलहुदा, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षी जैस, भीम सिंह, पंकज शाही व प्रधान प्रतिनिधि रामदेव के खिलाफ कार्रवाई व उच्चस्तरीय जांच कर निलंबित करने की मांग की यदि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक मैं पूरे परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा रहूँगा। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक पुरंदरपुर थाने के पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच व कार्रवाई कब तक करते है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: