खीरी पहुंचे एडी अभियोजन, अभियोजन कार्यों की की समीक्षा, दिए निर्देश।


नीरज यादव राष्ट्रीय सुदर्शन लखीमपुर खीरी 11 अप्रैल। बुधवार को अपर निदेशक अभियोजन (परिक्षेत्र लखनऊ) चंद्रशेखर त्रिपाठी ने जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहा उन्होंने अभियोजन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें अभियोजन संवर्ग के अधिकारी एवं डीजीसी संवर्ग के लोकअभियोजक उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडी अभियोजन चंद्रशेखर त्रिपाठी ने समस्त अभियोजकों को आदेशित किया कि प्रतिदिन की कार्यवाही की डाटा फीडिंग की कार्यवाही ई-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करे। शासकीय अधिवक्ता को गंभीर मामलों में अपील न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं निर्देश दिया की अपीलीय मामलों में अपील अवश्य की जाय।
निरीक्षण के समय अपर निदेशक अभियोजन नीरज कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन खीरी धीरेंद्र कुमार मिश्रा,और अभियोजन संवर्ग के अधिकारी , डीजीसी क्रिमिनल अरविन्द त्रिपाठी एवं शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।