स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत “द्वितीय वृहद नामांकन मेला सफल,8296 नामांकन।

रिपोर्ट :- स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। जिलाधिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में जनपद में स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनाँक 12 अप्रैल 2023 को बी.एस.ए. डॉ. लक्ष्मीकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में खीरी के समस्त परिषदीय विद्यालयों में दूसरा वृहद नामांकन मेले का आयोजन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने बताया कि आज द्वितीय वृहद नामांकन मेले में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों एवम शिक्षकों द्वारा एक साथ एक दिन में 8296 नामांकन किये गए। इसके दृष्टिगत विद्यालयों को सजाया गया तथा शिक्षकों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क साधा। इस मेले और स्कूल चलो अभियान के दृष्टिगत बी.एस.ए. डॉ.पाण्डेय ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों के स्टाफ, नामांकन मेला को भव्य रूप से आयोजित कर आउट ऑफ स्कूल बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराएं। शासन की मंशा अनुसार कोई भी बच्चा विद्यालय में प्रवेश से वंचित ना रहे । बीएसए ने निम्न बिंदुओं से निर्देशित किया।
1.विकास क्षेत्र अपने नामांकन लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का नामांकन लक्ष्य निर्धारित कर, उसकी शत प्रतिशत संप्राप्ति करें।
- आंगनबाड़ी से समन्वय स्थापित कर नामांकन से वंचित छात्र छात्राओं का नामांकन करें।
- नामांकन के लिए वृहद स्तर पर विद्यालय आच्छादित क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें।
- एस. एम. सी. व स्थानीय नागरिकों का सहयोग लें।
- नवीन नामांकन केंद्र बनाकर उसकी सजावट करवाएं।
- विद्यालय परिसर व कक्षा- कक्ष की स्वच्छता करवाएं।
- समस्त विद्यालय आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हांकित करवाएं व हाउस होल्ड सर्वे करवाएं। जिसका अभिलेखीकरण अवश्य करें।
- समस्त विद्यालय हाउस होल्ड सर्वे में चिन्हांकित आउट ऑफ स्कूल बच्चों का आयुसंगत कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन कराएं।
- समस्त प्र.अ./ इं.प्र.अ. नामांकित बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।
- कोई भी बच्चा विद्यालय में नामांकन से वंचित न रहे, शतप्रतिशत नामांकन करवाएं।
- स्कूल चलो अभियान को बनाएं जन मुहिम, एसएमसी और जन सहयोग से बढ़ाएं नामांकन, बच्चों की उपस्थिति एवम ठहराव।
- समस्त एस०आर०जी०/ए०आर०पी०/शिक्षक संकुल स्कूल चलो अभियान र्मे अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग प्रदान करेंगे।
इस क्रम में कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की मानें तो प्रथम नामांकन मेले में 11078 नामांकन हुए थे। दूसरे मेले में 8296 नामांकन हुए। जिसमें विकास क्षेत्र रमियाबेहड़ में एक दिन में 715 नामांकन हुए।
उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 4 वृहद नामांकन मेले को आयोजित किया जाना तय किया गया है।