डीएम ने किया कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

0

धर्मेश शुक्ला, घनश्याम

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह के संग नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित एवं संचालित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

डीएम ने कंट्रोल रूम प्रभारी चकबन्दी अधिकारी राजेन्द्र राम से कंट्रोल रूम संचालन के संबंध में जरूरी जानकारी ली, निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का नियमित अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करते हुए समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। गंभीर एवं महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन समयबद्ध रूप से प्राप्त किया जाए।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक 24X7 कार्यरत रहेगा। इसके प्रभारी चकबन्दी अधिकारी राजेन्द्र राम बनाये गये हैं तथा तीन पालियों में सहायक प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ का मोबाइल नम्बर 8957472810 है। इस मोबाइल नम्बर पर निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है तथा सूचना / जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading