धूम-धाम से मनाया गया ‘खालसा साजना दिवस’ वैसाखी का पर्व।

रिपोर्टज— स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। आज शहर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब में गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्र-छाया में खालसा पंथ का स्थापना दिवस “वैसाखी” बड़ी धूम-धाम व श्रद्धा भाव से मनाया गया।
इस अवसर पर सर्व प्रथम श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ उसके बाद हजूरी रागी भाई दिलबाग सिंह, भाई गुरजीत सिंह द्वारा मनोहर शब्द कीर्तन किया गया। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों एवं अजमानी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा शब्द कीर्तन किया गया। अंत में ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज लखनऊ से पहुंचे कथावाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक द्वारा कथा विचार कर संगत को निहाल किया गया।
मंच का संचालन गुरुद्वारा साहिब के सेक्रेटरी स० अनन्त पाल सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ० अमरजीत सिंह सलूजा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मुफ्त चिकित्सीय शिविर का भी आयोजन किया। जिसमें डॉ० के०के० मिश्रा, डॉ० पवन गर्ग, डॉ० संजय मेहरोत्रा. डॉ० आर०के० गुप्ता. डॉ० मनोज कुमार, डॉ० प्रारूप, डॉ० मुदित मेहरोत्रा, डॉ० रोचक टन्डन. डॉ० रमेश मेहरोत्रा, डॉ० प्रदीप टन्डन एवं सृजन हॉस्पिटल की टीम मौजूद रही। अवसर पर गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स० रंजीत सिंह छाबड़ा, सेक्रेटरी स० अनन्त पाल सिंह, स० त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: