बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर चैनपुर में बच्चों के बीच बाटा गया 200 कॉपी कलम।

रंजीत कुमार
बाराचट्टी ( गया संज्ञान दृष्टि)प्रखंड के अन्तर्गत चैनपुर देवी मंडप के पास समाज सेवी मदन केशरी के दुवारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।साथ ही 200 बच्चों के बीच कॉपी कलम बाटा गया।और लोगों को बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला गया बताया गया की इनका आज 132वीं जन्म दिवस है।14अप्रैल 1891को मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव माहू में बाबा साहेब का जन्म हुआ उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल था बाबा साहेब का संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई यही कारण है की उन्हें उन्हे संविधान का निर्माता भी कहा गया ।
इस मौके पर सत्येंद्र पांडे दिनेश पांडे धीरज कुमार करण कुमार प्रेम दास प्रमोद दास विकास यादव और भी लोग उपस्थित रहे…

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: