साउथ दिल्ली के बाद साहिल अनु सोंधी ने बनाई नार्थ और वेस्ट दिल्ली में अपनी पार्टी की पकड़


अगले वीकेंड साहिल सोंधी रोहिणी के टॉप नाईट क्लब में लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का
हनी महाजन




नई दिल्ली – गुड फ्राइडे के लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान तो किया था लेकिन किसी वजह से अगर वो कैंसल हो गया है और आप ये सोच-सोचकर टेंशन में हैं कि इस बार का वीकेंड घर में बैठकर बोर होना पड़ेगा, तो हमारे पास है आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन। आपको बता दे दिल्ली के किंग और हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल अनु सोंधी इस बार नार्थ दिल्ली के इलाको में अपनी पकड़ बना चुके है जी हां आपको बता दे साहिल अनु सोंधी अब अपने फोल्लोवेर्स के लिए रोहिणी से मॉडल टाउन तक पार्टी आयोजित करने वाले है.
आपको बता दे दिल्ली के किंग साहिल सोंधी के पास पार्टी वेन्यू में ऐसे कई फॉर्म हाउसेज़ , क्लब , बार है जहां आप फैमिली, फ्रेंडस के साथ जाकर कर सकते हैं जमकर मस्ती। इन फॉर्म हाउसेज़, क्लब , बार में खाने-पीने से लेकर अनलिमिटेड ड्रिंक , मस्ती , म्यूजिक का लुत्फ़ उठा सकते है और यहां तक कि ठहरने की भी व्यवस्था होती है। कई फॉर्म हाउसेज़ में तो स्वीमिंग पूल भी होते हैं। गर्मियों में आप पूल में रिलैक्स करने का मजा ही अलग होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये हैंगओवर नाइट्स पार्टी अफोर्डेबल भी हैं, मतलब कम खर्च में आप अपने वीकेंड को बना सकते हैं मजेदार। दिल्ली से बस 10 से 15 किमी की दूरी पर जहा नार्थ ईस्ट दिल्ली में बने बार है वीकेंड मस्ती का परफेक्ट ठिकाना। हसीनाओ के साथ आएं या दोस्तों के साथ, एंजॉयमेंट की पूरी गारंटी है। यहां आप खुले क्लब और बार में नेचुरल ब्यूटी के मजे ले सकते हैं। अपनी पार्टनर को अच्छे वातावरण से रूबरू कराने के लिए ये हैंगओवर नाइट्स पार्टी काफी अच्छी जगह है। बार के अलावा इस क्लब में बड़ी बड़ी मॉडल , एक्ट्रेस के साथ फोटो सेशन करने का भी इंतजाम है, जैसे कि मॉडल के साथ मस्ती उनके साथ डांस , मीडिया कवरेज । सबसे अच्छी बात कि यहां की ड्रिंक और स्नैक्स में वैराइटी के साथ साथ लड़कियों के लिए फ्री एंट्री की सुविधा है। तो सोचिए नहीं ये जगह अच्छी है अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए। साहिल के बार की खूबसूरती और सुकून का एहसास इसी बात से लगा सकते हैं क्युकी यहां सबसे ज्यादा सुरक्षित पार्टी आयोजित की जाती है । हर वीकेंड सुकून से बिताने के लिए इस जगह का प्लान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहिल सोंधी ने मीडिया को बताया की वह नार्थ दिल्ली मेँ अगले शनिवार रोहिणी के जाने माने (AAA) नाईट क्लब मे पार्टी करने वाले है जिसमे आपको रोहिणी से मॉडल टाउन मेँ नई नई हसीनाओ के साथ पार्टी मेँ मस्ती करने का मौका मिलेगा साथ ही हैंगओवर नाइट्स का जलवा बना रहेगा.