e-office को संचालित कराये जाने में बेहतरीन सेवा प्रदान करने हेतु ई-आफिस में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी तथा मीडिया सेल में नियुक्त कर्मी द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

शशि भूषण दुबे

उसका बाजार सिद्धार्थ नगर (संज्ञान न्यूज़)
सिद्धार्थनगर पुलिस में 10-04-2023 से e-Office शुरु किया गया जिससे जनपदीय पुलिस को प्रदेश में सर्वप्रथम e-Office लागू करने का गौरव प्राप्त हुआ । e-Office पूर्ण रुप से डिजिटल सॉल्यूशन है जो (CSMeOP) पर आधारित है जिससे कार्य में पारदर्शिता, प्रभावी, सरलीकरण को बढ़वा मिलेगा और Decision Making में गति आयेगी । e-Office को लागू कराने में पुलिस उपाधीक्षक(M) वर्तमान नियुक्ति कार्यालय पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार उ0प्र0 इनामुल हक, थानाध्यक्ष उसका बाजार दिनेश सरोज व आरक्षी संजीव गोयल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी जिसके लिये अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 15-04-2023 को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र व उ0नि0 दिनेश सरोज को ₹3000 तथा आरक्षी संजीव गोयल को ₹2000 नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया सेल में नियुक्त आरक्षी अमित कुमार यादव द्वारा पूर्ण मनोयोग से उत्कृष्ट कार्य जैसे प्रेस नोट बनाना, प्रजेन्टेशन व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिये पोस्ट व विडियो बनाया गया जिससे सिद्धार्थनगर पुलिस का सकारात्मक संदेश जनता में पहुंचाया गया । उक्त सराहनीय कार्यों की प्रसंशा करते हुये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र व ₹5000/-के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: