चिन्मय मिशन के दर्शन और गतिविधियों से रूबरू हुआ आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया।

पटियाला हैप्पीनेस यात्रा दूसरे दिन आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया ने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण किया

पंजाब के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों और परिजनों से मिला आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया परिवार

प्रांजल श्रीवास्तव

नई दिल्ली (संज्ञान न्यूज)। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के सांस्कृतिक अध्ययन प्रवास के दूसरे दिन चिन्मय जागृति श्रीराम मंदिर, पटियाला, पंजाब के आचार्य स्वामी माधवाननंद जी के मार्गदर्शन में सुबह में ध्यान और प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया।
इसके बाद आरजेएस का आठ सदस्यीय
दल चिन्मय मिशन पटियाला के मुख्य संरक्षक डा राजन और डा शशि के आवास पर स्वामी माधवानंद के सानिध्य में चाय पर चर्चा की। इसके बाद भ्रमण का पहला पड़ाव था बारन पटियाला का शहीद बाबा जय सिंह खलकट गुरूद्वारा यहां पर सुरजीत सिंह और रौशन सिंह शहिद बाबा जयसिंह खलकट जी और उनके परिवार के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद दुःख निवारण गुरूद्वारा और ऐतिहासिक फतेहपुर गुरूद्वारा का भ्रमण किया।

इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जसवीर सिंह,मलकियत सिंह, सुखजिंदर सिंह, ने पंजाब की धरती के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए, उनके वंशजों और परिजनों की अनेक मांगों से आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया को अवगत कराया। इसके बाद इस दल ने पटियाला के प्राचीन काली मंदिर में दर्शन किये। उसके बाद दोपहर में पटियाला के पारंपरिक हरिदासपुर गांव के स्थानीय लोगों से वैशाखी मिलन और गांव का भ्रमण किया।

उसके बाद अपराह्न चिन्मया मिशन पटियाला के संस्थापक सदस्य डॉ. शशि और डॉ. राजन ने चिन्मया मिशन के दर्शन, कार्यों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं पुष्पा मनचंदा ने पाॅजिटिव मीडिया और श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।आरजेएस की ओर से उनका सम्मान किया गया। अनुभव सत्र का समापन आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली के आठ सदस्यीय दल ने इस हैप्पीनेस यात्रा में अपने अनुभवों को साझा किया।

इसके बाद संध्या के समय आश्रम की दैनिक गतिविधियां श्रीराम मंदिर में श्रीराम आरती और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।

इस यात्रा में आकाशवाणी की सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक विजयलक्ष्मी कसौटिया, चिंतक विचारक सुरजीत सिंह‌ दीदेवार सांस्कृतिक पत्रकार नीरज सोनी, युवा पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय,प्रांजल श्रीवास्तव, और प्रफुल्ल पांडेय आदि शामिल हैं।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: