प्रशासन के प्रयास से अनुबंधित बसों के सामूहिक अवकाश खत्म।

प्रशासन की बैठक में बस स्वामियों ने लिया निर्णय

एआरटीओ लखनऊ, सीतापुर, पीटीओ लखनऊ, हरदोई ने की चेकिंग, 30 बसों का चालान 12 सीज

सुरेश कुमार, मतीन उस्मानी

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। जिले में विभिन्न मांगों के दृष्टिगत विगत 02 दिनों से अनुबंधित बसों के सामूहिक अवकाश मंगलवार को समाप्त हुआ।

परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए लखीमपुर से सीतापुर-लखनऊ मार्ग के लिए संचालित बसों के विरोध में रोडवेज की अनुबंधित बसें सामूहिक अवकाश (हड़ताल) पर थी। प्रशासन ने इन अनुबंधित बसों के संचालन के लिए अनुबंधित बस स्वामियों से समन्वय एवं संपर्क जारी रखा।

मंगलवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, सीओ सिटी संदीप सिंह, एआरएम रोडवेज लखीमपुर ने अनुबंधित बस स्वामियों के साथ बैठक की। उनकी मांगों पर विस्तृत चर्चा की। उनके समाधान कराते हुए सामूहिक अवकाश समाप्त कराया। बैठक में प्रशासन की ओर से गैर विधिक तरीके से संचालित बसों पर की कार्यवाही से भी अवगत कराया।

सीओ सिटी संदीप सिंह ने कहा कि परमिट शर्तो का उल्लंघन कर अनाधिकृत तरीके से बसों का संचालन होता पाया गया तो संबंधित बस स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसके बाद स्वयं जिम्मेदार होंगे।

एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि लखीमपुर से सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर एआरटीओ लखनऊ, एआरटीओ सीतापुर, पीटीओ लखनऊ एवं पीटीओ हरदोई ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। गत दो दिनों के भीतर प्रशासन ने अभियान में 30 बसों का चालान किया एवं 12 बसे सीज की। बैठक समाप्त होने के बाद एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, सीओ सिटी संदीप सिंह, एआरएम रोडवेज ने सड़कों पर दस्तक देकर प्रवर्तन अभियान चलाया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: