बालू लदे वाहनों से गुरुआ बाजार में रोज लग रही है जाम।

रंजीत कुमार

गुरुआ( संज्ञान न्यूज़) गुरुआ में बालू लदे वाहनों के चलते गुरुआ वासी के लोगो को किसी प्रकार का निजात नही मिल रही है।बालू लदे बड़े हाइवा वाहन के चलते हर रोज बाईपास रोड के कुम्हार टोली से लेकर गुरुआ बस स्टैंड से भी काफी दूर भीषण जाम से लोगो को गुजारना पड़ रहा है।प्रत्येक दिन बालू लदे वाहनों के चलते जाम इतनी अधिक हो जाती है की दो पहिया वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।जाम में फसे लोग गर्मी से पसीना पसीना हो जाते है,जब वह जाम से बाहर निकलते हैं,तब उनके चेहरे पर किसी जंग जीतने के समान सुकून दिखाई पड़ता है।लेकिन इसके बाद भी यहां के प्रशासन इस जाम को हटाने में कोई तत्परता नही दिखा रहें है

Leave a Reply

%d bloggers like this: