शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ग्रामीण इलाकों में रक्तदान शिविर का किया आयोजन ,

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के मिशन हर घर रक्तदाता के तहत ग्रामीण इलाकों में मानपुर के अलीपुर बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ,,, कड़ाके की धूप में
रक्तदान शिविर का उद्घाटन बुनियादगंज थाना के S.I पद्माकर उपाध्यय एवं A.S.I सुरेंद्र चौबे और यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने भगत सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि और रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और लोगों को मनोबल बढ़ाया पुलिस पदाधिकारी ने शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्य समाज के लिए प्रेरणाशील है हर युवा को जुड़कर रक्तदान करनी चाहिए रक्तदान महादान होता है शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड पिछले 2 वर्षों से लगातार पूरे बिहार में गया को प्रथम स्थान पर पहुंचा दिया है 2022 में ( 786 Unit ) 1 दिन में,,, और 2023 में ( 802 Unit ) 1 दिन में रिकॉर्ड है

रक्तदान करने वाले: – सुदीप गुप्ता, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, छोटू वर्मा, गुलशन कुमार, आकाश कुमार, मुकेश कुमार, रामचंद्र जी, विकास कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार,, समाजसेवी अनिल स्वामी, संरक्षक अनंतधीश अमन जी मौजूद रहे।
सोनी कुमार वर्मा
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: