इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन अमन चैन की मांगी दुआ।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) मांगी अमन चैन की दुआ रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन सामुहिक रूप से लिया हिस्सा
गया के चेरकी स्थित खाप मोहल्ले में आरजेडी नेता व समाजसेवी कलीम खान के द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित हुए
यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिए वहीं समाजसेवी कलीम खान ने बताया कि
माहे रमजान पाक महीने में सभी लोग एक साथ मिलकर उपचार में हिस्सा लेकर नमाजियों को सब्र हुआ खुदा का पैगाम दिया।। इस मौके पर AIIMM के एहसान खान , जदयू के इरफान अहमद खान , आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष ताजो खान
पूर्व पंचायत समिति अस्लम कुरैशी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे । सभी लोगो ने आपसी भाईचारा बनाए रखें इसकी दुआ की

Leave a Reply

%d bloggers like this: