धूमधाम से मनाई गई ईद, ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई नमाज

रंजीत कुमार

गुरुआ, गया (संज्ञान न्यूज़) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। एक महीने की इबादत के बाद ईद पर सुबह से ही ईदगाह एवा मस्जिदों में रौनक दिखी। इस मौके पर सेनिचक, डुमरी , जयबिघा, भरौधा गुरुआ,बैदा सहित अन्य ईदगाहों एवा मस्जिदों में आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर या फिर हाथ मिलाकर ईद की बधाई देते दिखे। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। ईदगाह परिसर के बाहर मेला का नजारा दिख रहा था। जहां बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारा आदि खरीदारी करने में मशगूल दिखे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: