राजेश श्रीवास्तव ने वार्ड सभासद के लिए किया नामांकन।

शशि भूषण दुबे

उसका बाजार,सिद्धार्थनगर (संज्ञान न्यूज़)।उसका बाजार नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत राजेंद्रनगर वार्ड से राजेश श्रीवास्तव ने रविवार को सभासद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वार्ड के परसा खुर्द व परसा बुजुर्ग में स्थापित मंदिरों में पूजा अर्चन के साथ नामांकन के लिए निकले तो भारी संख्या में वार्डवासी समर्थन देने उनके साथ निकल पड़े। राजेश श्रीवास्तव ने सभी का अभिवादन करते हुए अपार समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा क़ि 2012 से 2017 के बीच उनकी मां सरस्वती देवी सभासद थी तो पूरे वार्ड का एकसमान रुप से विकास हुआ था उसके बाद के पांच साल में विकास लगभग ठप्प सा हो गया। कहा क़ि वह सबका साथ ,सबका सम्मान व सबका काम की भावना के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचाना उनका सपना है़। कहा क़ि प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। इस वार्ड से निवर्तमान सभासद शैलेंद्र कुमार ,संगीता देवी ,रामकिशुन व घनश्याम प्रजापति ने भी सभासद के लिए अपना नामांकन किया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: