लखीमपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

अनिल कुमार श्रीवास्तव
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)।लखीमपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में चुनाव चिन्ह आबंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दौरा, जनसम्पर्क के अलावा इस बार सोशल मीडिया प्रचार में अहम भूमिका निभाता नजर आ रहा है।
बेमौसम बरसात के बाद खिली चटख धूप में बढ़ी सियासी गर्मी में जहां एक तरफ लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से कमर कस ली है वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने कवायद तेज कर दी है।
भाजपा से पुष्पा सिंह की ताजपोशी सुनिश्चित करवाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसम्पर्क कर चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में बनने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं सपा से रमा मोहन वाजपेयी के चुनावी समर के सारथी बने प्रसिद्घ ट्रांसपोर्टर, सपा नेता मोहन वाजपेयी लगातार लोगो से सम्पर्क साध कर मतों की मनुहार कर रहे हैं। बसपा से अंजू मिश्रा घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव विजय संकल्प के साथ घर घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं। इसके अलावा लगभग सभी प्रत्याशी जनसम्पर्क, दौरों से चुनावी माहौल अपने पक्ष में बनने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस चुनाव में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न मंचो खासकर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, टेलीग्राम पर प्रत्याशियों ने टीम तैयार कर वायरल संदेशों से फिजा बनानी शुरू कर दी। इन मंचो पर समूह, पेज बनाकर, आईडी से समर्थक व प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्रत्याशियों की चुनावी रणनीति में भी सहायक हो रही है, इस पर आगामी योजना एवं कार्यक्रम की जानकारियां भी आदान प्रदान कर रहे हैं।
ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन सभी प्रत्याशी लगातार भासी ( वास्तविक), आभासी ( डिजिटल) जनसम्पर्क अभियान में लगे हुए हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। लगभग सभी के एजेंडे में नगर विकास व खुशहाली है। वादे व दावे पूरे शबाब पर हैं।
उधर जिला प्रशासन निकाय चुनावों पर निर्विध्नता व निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने हेतु मुस्तैद नजर आ रहा है। जिलाधिकारी व एसपी के सफल निदेशन में प्रशासन सभी प्रत्याशियों व उनकी कार्यप्रणालियों पर नजर बनाए हुए है।