विजयोपरांत शहर में बनवाएंगे परशुराम चौराहा : डॉ इरा श्रीवास्तव

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़) यदि नगर की जनता मुझे अवसर देती है तो शहर के अंदर एक परशुराम चौक चौराहा चौकी चौराहा जो है निर्माण किया जाएगा। वक्तव्य लखीमपुर नगर पालिका से चेयरमैन पद की निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इरा श्रीवास्तव ने भगवान परशुराम की स्तुति व आराधना कर जारी किया।
इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों व ब्राह्मण पुत्रो के पांव पखार कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह वायदा ही नही अपितु संकल्प है जिसे विजयोपरांत प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: