बाबा साहब के जन्मदिवस पर बच्चों को शिक्षा से संबंधित पुस्तक कपड़े प्रदान करने का मूल उद्देश्य।

आगरा से कपिल चौरसिया की रिपोर्ट
आगरा (संज्ञान न्यूज़)जहां संविधान शिल्पी बाबा साहब का जन्म दिवस हर वर्ष एक राजनीतिक दल एवं सामाजिक संस्थाएं मनाती हैं वह एक दल विशेष के बैनर तले स सिमट जाता है वह चिंतनी विशेष है वही समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि तथा हमारे साथियों ने बीड़ा उठाया है कि बाबा साहब के जन्मदिवस पर पूरे आयोजन ही नहीं बल्कि शिक्षा के मूल मंत्र स्वरूप रचनात्मक कार्य करना हमारा मूल्य उद्देश है इस कड़ी में गरीब असहाय छात्रों को शिक्षा की सामग्री प्रदान करना भी है हर साल ऐसा ही सारी सामग्री वितरित करेंगे यही हमारा मूल उद्देश्य रहेगा
समिति के उपाध्यक्ष तरुण सागर ने
हम सब मिलकर समाज के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे
कार्यक्रम में सभी गणमान्य अतिथियों का माला पहना कर साफा पहनाकर स्वागत किया
माननीय अतिथि कपिल चौरसिया जी को साफा पहनाकर उनके नाम का मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया उम्र समिति उनका आभार व्यक्त करती है