राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में मिडिल स्कूल पबरा का छात्र प्रकाश कुमार जिले में प्रथम स्थान पर चयनित।

संवाददाता रंजीत कुमार
गुरुआ गया (संज्ञान न्यूज ) गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय पबरा के दो छात्रों को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता मिली,
परीक्षा में सफल होने की खबर सुनते ही बच्चों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई । ज्ञात हो कि मिडिल स्कूल पबरा के कुल चार छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें दो छात्रों का चयन हुआ है। इनमें प्रकाश कुमार जिले में प्रथम स्थान एवं गुलशन कुमार दसवीं स्थान पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है । इनकी सफलता पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, शिक्षा सेवक विकास रिक्यासन ,उपेंद्र राम, राधा कुमारी, मनोरंजन क्लासेस का डायरेक्टर मनोरंजन सर ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की।पूर्व प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी परिश्रम एवं लगन से निश्चित ही सफलता मिलती है । उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल पबरा से प्रतिवर्ष छात्र राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हो रहे हैं, जिसका श्रेय मनोरंजन क्लासेस के डायरेक्टर मनोरंजन सर को जाता है ,जिन्होंने छात्रों को सदैव मार्गदर्शन करते रहे हैं । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं को केंद्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष ₹12000 की 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं
