गुरुआ में धड़ले से हो रहा है अवैध महुआ शराब का खुलेआम कारोबार।

संवाददाता रंजीत कुमार

गुरुआ।( संज्ञान न्यूज़) बिहार सरकार भले ही बिहार में शराब बंदी कानून का दम्भ भर रही है,किंतु उसे धरातल पर लागू करवा पाना उनके सोची समझी बूते से बाहर की बात हो रही है। गुरुआ एक्स थाना क्षेत्र के दूबा, मलाह टोली , उसेवा, गोसपुर, भरौन्धा , सगाही,हब्पीपुर, गुरुआ थाना से सटे महज 100 मीटर की दूरी पर बसे भुइया बिगहा, ढीबरा एवं फूलसाथर ,गांव के पूर्व दिशा मोरहर नदी में यह नजारा खुलेआम देखी जा सकती है।जहां बिना किसी डर के महुआ शराब कारोबार लोगो को मेला लगाकर शराब की खरीद बिक्री करने में लगे हुए है।यह बात ग्रामीण सूत्रो के हवाले से हर रोज मिल रही है।जहां सरकार के शराब बंदी कानून की धजियाँ उड़ाई जा रही है। गुरुआ थाना क्षेत्र में महुआ शराब का यह कारोबार खुलेआम फल फूल रहा है।मलाह टोली,फुलवरिया,मोरहर नदी आदि जगहों पर अवैध महुआ शराब का कारोबार चरम पर है।कई सूत्रो ने बताया की मलाह टोली समेत और कई ठिकानों पर दिन दोपहर अवैध महुआ शराब बनाया व बेचा जाता है।जिससे कारण अवैध शराब के धंधा करने वाले लोगो का हौसला कार्रवाई नहीं होने से और बुलंद होते जा रहा है।कई सूत्रो ने यह भी बताया की गुरुआ थाना प्रभारी को इस मामले में सूचना देने पर भी मामले की गंभीरता से नहीं लिया जाता है।वही थाना प्रभारी का कहना है की शराबी एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध समय समय पर छापेमारी की जाती है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: