दौरा, जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इरा श्रीवास्तव ने झोंकी पूरी ताकत।

अनिल कुमार श्रीवास्तव / प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर(संज्ञान न्यूज़)। चुनाव चिन्ह सितारा आबंटित होने के बाद लगातार लखीमपुर के वार्डो का दौरा कर मतदाताओं से विजयाशीष ले रहीं नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इरा श्रीवास्तव ने ईदगाह, नई बस्ती बाजपेयी कालोनी मोहल्लों का भ्रमण कर व्यापक जनसम्पर्क किया और मतदाताओं से चुनाव निशान सितारा पर मतदान की अपील की।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर से निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव का पैर चोटिल हो गया था। आज सुबह से उन्होंने स्कूटी पर बैठकर वार्डो का दौरा कर मतदाताओं से सम्पर्क साधा। पैर में पट्टी बांधकर निकली डॉ इरा श्रीवास्तव के समर्थन में नगरवासियों के निकले जनसैलाब ने घर घर जाकर मतदान की अपील की वहीं डॉ इरा श्रीवास्तव स्कूटी पर बैठकर सितारा बुलंद करने की अपील करती नजर आयी।
विजय संकल्प के साथ स्टार के प्रचार की कड़ी आगे बढ़ाते हुए आज शाम से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इरा श्रीवास्तव ने माँ संकटा देवी का आशीर्वाद लेकर संकटा देवी मंदिर के पास से नुक्कड़ सभाओं का आगाज किया। उसके बाद मेला मैदान, काशीराम कालोनी, बृज भवन पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर नगर के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।