आयुषी श्रीवास्तव ने लखीमपुर के खुशवक्त राय इंटर कॉलेज में किया हाईस्कूल में टॉप।

0

● रीत कोचिंग सेंटर अर्जुनपुरवा में की थी जमकर तैयारी

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)। लखीमपुर के अर्जुनपुरवा मोहल्ले में स्थित रीत कोचिंग सेंटर की छात्रा आयुषी श्रीवास्तव द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में स्थानीय खुशवक्त राय इंटर कॉलेज शीर्ष स्थान मिलने पर कोचिंग टीचर व विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
गत वर्ष ग्रेटर नोएडा से स्थानांतरित गणित / विज्ञान विषयों पर आधारित आरसीसी कोचिंग में आयुषी श्रीवास्तव ने दाखिला लेकर अपनी तैयारी की थी। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे दुरूह विषयों को जादुई तरीके से विद्यार्थियों में रुचिकर बना देने वाली शिक्षिका श्रीवास्तव बताती हैं कि आयुषी बहुत ही प्रतिभावान छात्रा है। उन्होंने बताया कि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों में हाईस्कूल में आयुषी ने 90 फीसदी अंक अर्जित कर अपने विद्यालय में टॉप किया है। शिक्षिका रीता श्रीवास्तव ने बताया कि रीत कोचिंग सेंटर अब तक हाईस्कूल गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयो की शिक्षा प्रदत्त करता था, इस सत्र से इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों के लिए बायलॉजी और इकनॉमिक्स विषयो की व्यवस्था की गई है। बायोलॉजी की क्लासेज बॉयो की उत्कृष्ट टीचर प्रियांशी श्रीवास्तव लेंगी। उन्होंने बताया इसके अलावा NEET सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू की गई है।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading