डॉ. लाल पैथलैब्स में पल्स हेल्थ क्लिनिक किया गया का उद्घाटन

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) गोलपत्थर, जी बी रोड स्थित डॉ. लाल पैथलैब्स में आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 को पल्स हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस क्लीनिक में डॉक्टर संजीव कुमार एम बी बी एस, एम डी (जनरल फिजिशियन) है जो कि गैस, पेट दर्द, छाती दर्द, हाइपरटेंशन, थायराइड, हृदय एवं टीबी रोग विशेषज्ञ हैं।
डॉक्टर संजीव कुमार पूर्व मेडिकल अधिकारी सीआरपीएफ रह चुके हैं इन्होंने चीफ मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कुर्जी हॉस्पिटल पटना में भी अपनी सेवा प्रदान की है, वर्तमान में पीएमसीएच के सीनियर मेडिसिन डिपार्टमेंट में कार्यरत है।
पल्स हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन जदयू के जिला अध्यक्ष (टाउन) राजू बरनवाल जी द्वारा किया गया साथ में समाजसेवी अशोक दा, पुलिस अधिकारी मो० रशीद खान एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे पल्स हेल्थ क्लिनिक के डायरेक्टर इमरान खान ने कहा की पल्स हेल्थ क्लिनिक सप्ताह में 6 दिन स-शुल्क तथा एक दिन निशुल्क सेवा प्रदान करेगा।
पल्स हेल्थ क्लिनिक के दूसरे डायरेक्टर अंकित कुमार एवं पुनीत कुमार ने भी सभी लोगों का धन्यवाद किया तथा क्लीनिक की बेहतर सेवा हर लोगो तक पहुंचाने की बात कही।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: