थाना केराकत, जौनपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की दो मोटरासाइकिल, एक इनवर्टर व बैट्री के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

संज्ञान दृष्टि टीम

जौनपुर ( संज्ञान न्यूज़)।डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा प्र0नि0 केराकत के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार अंचल मय हमराह उ0नि0 विजय प्रताप सिंह का0 मुकेश शर्मा , हे0का0 रामसेवक यादव के द्वारा मुखविर की सूचना पर डेहरी मोड के पास से दो अभियुक्तों 1. रामजनम यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी अतरौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2. विकास यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी सूरतपुर थाना केराकत जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल, एक इनवर्टर की बैटरी, एक इनवर्टर बरामद किया गया। गिरफ्तरी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रामजनम यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी अतरौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर
  2. विकास यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी सूरतपुर थाना केराकत जिला जौनपुर
    बरामदगी का विवारण-
  3. मो0सा0 HERO HF DELUXE बिना नंबर चेचीस नंबर MBLHAC023KHG15443 इंजन नंबर HA11EMKHG16718
  4. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर UP 62 G 9562 चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर मिटाया गया है जो पढ़ने मे नही है व
  5. इनवर्टर की बैटरी SF BATARIES PRO TUBULAR SERIES FSPO TT605180 SR NO. A3XXH020757CB23
  6. एक इनवर्टर LUMINOUS UPS MO. NO. SHAKTI CHARGE 1450 , 62LB26C1397537
    अपराधिक इतिहास –
  7. मु0अ0सं0 146/2023 धारा 34/411/413/465 IPC थाना केराकत जनपद जौनपुर बनाम रामजनम व विकास यादव उपरोक्त ।
  8. मु0अ0सं0 144/23 धारा 457/380/411 थाना केराकत जनपद जौनपुर बनाम रामजनम व विकास यादव उपरोक्त ।
    1. मु0अ0सं0 293/21 धारा 411/413/414 भादवी थाना चंदवक जनपद जौनपुर बनाम रामजनम उपरोक्त ।
      गिरफ्तारी टीम –
      1.उ0नि0 विनोद कुमार अंचल थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
  9. उ0नि0 विजय प्रताप सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
  10. का0 मुकेश शर्मा थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
  11. हे0का0 रामसेवक यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: