अधिवक्ताओं से माँगे वोट व समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी डा इरा श्रीवास्तव


डा इरा बोली मिला साथ होगा नगर का विकास
अनिल श्रीवास्तव
लखीमपुर ( संज्ञान न्यूज़)। नगर पालिका परिषद निर्दलीय प्रत्याशी डा इरा श्रीवास्तव ने आज जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्ताओं से वोट और समर्थन माँगा डॉ इरा श्रीवास्तव ने कहा हमारे कार्यकाल में शहर में विभिन्न विकास कार्य कराए गए अधिवक्ताओं से अपील की कि इस बार हमें आप लोग मौक़ा दें जिससे शहर की दशा बदली जा सके डॉ इरा श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद प्रकट किया वह अपार समर्थन देने की अपील की इस मौक़े पर अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह , सहित पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे |