गरौठा मे नगर निकाय चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी हरीश व्यास का जनसमर्थन देख राजनैतिक पार्टियों मे बची खलबली


झाँसी (संज्ञान न्यूज़)।आपको बता दे की चुनाव का विगुल बज चूका है जिसको लेकर हर राजनैतिक पार्टी के उम्मीदवार अपना प्रचार करते हुए नजर आ रहे बही हरीश व्यास के साथ सेकेड़ो की भीड़ देखकर राजनैतिक पार्टियों के समीकरण विगड़ते नजर आ रहे है क्युकी आप सभी को बता दे जब गरौठा नगर ग्राम पंचायत हुआ करती थी जब हरीश व्यास के दादा जी तीन पंचवर्षीय सरपंच रहे है


इसलिए एक बार फिर जनता उन्हे सपोर्ट कर रही है हरीश व्यास के साथ युवाओं का वोट बैंक होने के साथ साथ बुजुर्गो और महिलाओ का आशीर्वाद है वही गरौठा मे बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज का वोट है जो की 40% हरीश व्यास की ओर जाता दिख रहा है बही जनता की राय ली तो जानकारी हुई की हरीश ब्यास कड़ी टक्कर दे सकते है अव देखना यह है की जीत का सेहरा किसके सर जाता है
झाँसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट