नौरंगाबाद, गंगोत्री नगर , मिश्राना , हाथीपुर कोठार मोहल्लों का भ्रमण कर माँगें वोट निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव

ई रिक्शा पर सवार होकर पहुँची निर्दलीय प्रत्याशी डां इरा का मोहल्ले वासियों ने माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर किया ज़ोरदार स्वागत मिला अपार जनसमर्थन
प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर (संज्ञान न्यूज़)।लखीमपुर नगर पालिका परिषद की निर्दलीय अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डा इरा श्रीवास्तव ने शहर में स्थित मोहल्ला, नौरंगाबाद , गंगोत्री नगर , मिश्रान , हाथीपुर कोठार , मैं पहुंचकर डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान डॉ इरा श्रीवास्तव का लोगों ने माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया डॉ इरा श्रीवास्तव ने कहा नगर को और सुंदर बनाना है जो कार्य अधूरा रह गए हैं अध्यक्ष बनने के बाद जल्द ही पूरे किए जाएंगे उन्होंने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया आपके मोहल्ले में एक सुंदर सा पार्क बनेगा इस दौरान भारी संख्या में समर्थक और नौरंगाबाद , गंगोत्री नगर, मिश्रारान व हाथीपुर कोठार वासी मौजूद रहे।






