मध्य विद्यालय बिशनपुर में स्वागत समारोह का हुआ आयोजन।


विद्यालय टॉपर सुमन कुमारी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे डॉ० मुस्तफ़ा
संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान दृष्टि) कक्षा प्रथम में नामांकित बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मध्य विद्यालय बिशनपुर बांकेबाज़ार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर निष्ठा प्रोग्राम के केआरपी सह शिक्षा विद समाजसेवी एवं आपदा प्रबंधन के राज्य प्रशिक्षक डॉ० सैयद मुस्तफ़ा कमाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों डॉ० सैयद मुस्तफ़ा कमाल विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसमें उनके द्वारा विद्यालय टॉपर बच्चे को आठवी के बाद हाई स्कूल की शिक्षा में सहयोग करने एवं उसका खर्च वहन करने की बात की गई थी।अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुमन कुमारी की हाई स्कूल तक की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए डॉ० सैयद मुस्तफ़ा कमाल ने जिम्मेदारी ली है ।उस दिशा में पहला कदम उठाते हुए आज टॉपर छात्र सुमन कुमारी,पिता शिव कुमार प्रसाद,ग्राम विशुनपुर को गुरुवार के दिन डॉ० सैयद मुस्तफ़ा कमाल ने जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी बांकेबाज़ार में नामांकन कराया। मौके पर सुमन कुमारी का ड्रेस बनाने के लिये भी डॉ० सैयद मुस्तफ़ा कमाल ने जिम्मेदारी ली और बताया की जल्द ड्रेस बन जायेगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ० सैयद मुस्तफ़ा कमाल के स्वागत में बच्चो के द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किये गए।मुख्य अतिथि ने बताया कि विद्यालय टॉपर सुमन कुमारी की हाई स्कूल तक कि पढ़ाई पूरी कराने की जो जिम्मेवारी उन्होनें ली उसे पूरा करने के लिए वह दॄढ संकल्पित हैं।मौके पर विद्यालय की शिक्षिका नीलम कुमारी, शशि कुमारी एवं अभिभावक के अतिरिक्त छात्र एवं छात्रा उपस्थित थीं।