अब किसानों से घर-घर जाकर खरीदा जाएगा गेहूं।

डीएम ने ली अफसरों की बैठक, गेहूं खरीद में प्रगति लाने को बनी रणनीति

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। जनपद में गेहूं खरीद में प्रगति लाने के लिए शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में एडीएम संजय सिंह, डिप्टी आरएमओ संतोष पटेल, एआरसीएस पीके शुक्ला,
एसडीएम श्रद्धा सिंह, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

गेहूं खरीद समीक्षा में डीएम ने पाया कि जिले में संचालित 136 क्रय केंद्रों के सापेक्ष 109 क्रय केंद्रों में (102 क्रय केंद्र सहकारिता) अबतक शून्य रही।
करीब एक माह में अब तक 70 किसानों के मात्र 376.55 एमटी गेहूं की ही खरीद हुई है। निर्देश दिए कि गांवो में जाकर किसानों से संपर्क कर पंजीयन बढ़ाकर उनसे गेहूं खरीदा जाए। किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शून्य नहीं होनी चाहिए। किसानों से खरीदे गये गेहूं का समय पर भुगतान हो। जिससे किसानों को दिक्कत न हो।

डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए अब मोबाइल क्रय केंद्र द्वारा किसानों के दरवाजे पर पहुंचकर उपज की खरीदारी की जाएगी। किसानों से सूचना मिलते ही क्रय केंद्र प्रभारी संबंधित गांव पहुंचेंगे और पर्याप्त गेहूं होने पर खरीदारी करेंगे। किसान, ग्राम प्रधान व कोटेदार द्वारा पर्याप्त मात्रा में उपज एकत्र होने की जानकारी पर नजदीकी क्रय केंद्र के प्रभारी वाहन लेकर संबंधित गांव पहुंचें। इसके बाद मौके पर ही तौल कर ट्रक पर लादकर क्रय केंद्र ले जाया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों से सुविधाजनक पूर्ण उनकी उपज गेहूं को खरीदने के लिए मोबाइल गेहूं क्रय केन्द्र शुरू किया गया है। मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गांव गांव जाकर गेहूं की खरीद की जाएगी। जिसके लिए ग्राम प्रधान व कोटदार की मदद ली जाएगी।

गेहूं विक्रय में आए समस्या तत्काल करे निवारण के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क
किसानों की सुविधा के लिए गेहूँ खरीद नियंत्रण कक्ष (जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय) 6396239116 की व्यवस्था की है। जिस पर गेहूं विक्रय व विक्रय में आने वाली किसी भी समस्या के तत्काल निवारण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। जो निम्नवत है :
सहायक आयुक्त एवं निबन्धक : 9450382374,
जिला प्रबन्धक, (पीसीएफ) : 9026367888,
जिला प्रबन्धक, (पीसीयू) : 8418029146,
जिला प्रबन्धक, (यूपीएसएस) : 8874297707,
सदर : आरएमओ प्रमोद कुमार गुप्ता (9454843833),
गोला/पलिया : एएमओ सुभाष चन्द्र (9793213123),
मोहम्मदी : एएमओ भूपेन्द्र सिंह (9058104426),
मितौली : एएमओ डा. राम दुलार (9651365035),
निघासन / धौरहरा : एएमओ अभिषेक तिवारी (9935512402)

इसके अतिरिक्त पूरे जिले में कहीं भी गेहूं विक्रय करने में असुविधा होने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी/अपर जिला खरीद अधिकारी संतोष पटेल मो. 8433286284 से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराते हुए अपने गेहूं का विक्रय कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: