“आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत ग्राम कोडराव नानकार में आने जाने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग पर राजेंद्र प्रसाद ग्राम प्रधान द्वारा कुल 03 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

शशि भूषण दुबे
पथरा बाजार सिद्धार्थ नगर (संज्ञान दृष्टि)
श्री अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनांक 29/04/2023 को राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज कुशल पर्यवेक्षण में राम कुमार राजभर थानाध्यक्ष पथरा बाजार द्वारा ग्राम कोड़राव नानकार में आने जाने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग पर राजेंद्र प्रसाद पुत्र पंचम ग्राम प्रधान के सौजन्य से कुल 03 सीसीटीवी कैमरें लगवाए जाने पर थानाध्यक्ष राम कुमार राजभर थाना पथरा बाजार द्वारा सम्मानित कर उनके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है ।