निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने भुइफोरवा नाथ ,शांति नगर ,शिव कॉलोनी ,गोटैय्या बाग में जनसंपर्क कर मांगे वोट व सहयोग।

डा इरा ने कहा मिला आपका साथ तो नगर का होगा चहुमुखी विकास

स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)लखीमपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इरा श्रीवास्तव ने आज शहर के मोहल्ला भुइफोरवानाथ, शांतिनगर, शिव कॉलोनी , गोटैय्या बाग में किया डोर टू डोर जनसंपर्क,
जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने डॉ. इरा श्रीवास्तव को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत, डॉ. इरा ने कहा कि आपके प्यार व सम्मान से वह अभिभूत है,
उन्होंने कहा कि पूर्व में अपने कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा कराया जाएगा और जो नगर की अन्य प्रमुख समस्याएं हैं जैसे जलभराव, आवारा जानवर, ट्रैफिक व्यवस्था, जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, शहर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी, भ्रमण के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: