जहरीला पदार्थ देकर कबूतर मारने का आरोप।

पीड़ित ने पुलिस और वन कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

लखीमपुर ( संज्ञान न्यूज़)।ढखेरवा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जम्हौंरा निवासी एक ग्रामीण ने गांव के ही एक व्यक्ति पर रंजिशन ढाई दर्जन पालतू कबूतरों को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस एवं वन कर्मचारियों को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस और वन कर्मचारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीण मोबीन अहमद ने बताया है कि उसने अपने मकान में कई रंगों से सुशोभित 30 कबूतर पाल रखे थे। जिन्हें रविवार शाम पड़ोस के ही गुड्डू यादव पुत्र बैजनाथ ने रंजिश के चलते जहरीला पदार्थ देकर मार डाला है। सोमवार सुबह जानकारी होने पर पीड़ित पक्षी पालक द्वारा शिकायत करने पर उक्त गुड्डू यादव ने फौजदारी पर आमदा होते हुए उसे भद्दी भद्दी गालियां देकर अपने दरवाजे से भगा दिया। पीड़ित मोबीन ने मृत कबूतरों को लेकर पुलिस और वन कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज बाबूराम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: