*निर्दलीय प्रत्याशी डा इरा श्रीवास्तव का निकला रोड शो दिखा अपार जन सैलाब।

प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर ( संज्ञान न्यूज़)।आज दिनांक 30/04/2023 को लखीमपुर नगर पालिका की निर्दलीय प्रत्याशी डा इरा श्रीवास्तव ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकाला रोड शो जिसने भारी समर्थकों की भीड़ मौजूद रही रोड शो को बिलोबी मेमोरीयल हाल से हमदर्द चौराहा ,बड़ा चौराहा , तहसील सदर के सामने से होते हुए रोडवेज़ बस स्टैंड , गुरु गोविंद सिंह चौक ,घंटा घर की तरफ़ से ले जाया गया रोड शो के दौरान व्यापारियों द्वारा फूल माला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस दौरान हज़ारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ मौजूद रही



