गैंगेस्टार अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने गोंडा किया रवाना।

शशि भूषण दुबे
उसका बाजार सिद्धार्थनगर (संज्ञान न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा कुशल निर्देशन पर मंगलवार को फैजदारी वाद संख्या 1313/12 व मु. अ. सं 19/13 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वारंटी कमीउल्लाह उर्फ समीउल्लाह उर्फ जोजे पुत्र अब्दुल हमीद साकिन सोहास जनूबी टोला बंजरहा थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर अभियुक्त 48 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय जनपद गोंडा रवाना किया गया ।
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि अभियक्तु छः महीने से चोरी छिपे रहता था अभियुक्त के खिलाफ जनपद गोंडा में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हुई थी जिसके बाद से अभियुक्त जनपद सिद्धार्थनगर आकार रहने लगा था । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर जनपद गोंडा के लिए रवाना किया गया ।