चुनाव में भाजपा बांट रही है शराब और रुपए,पुलिस से नोक झोंक,अकेले धरने पर पूर्व मंत्री

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) नगर निकाय चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा द्वारा पैसे बांटने और शराब बांटने का आरोप लगाया है। रूपये बांटें जाने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री और ऊंचाहार विधायक अपने समर्थको को लेकर धरने पर बैठ गए।

उनका आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी और उनका साथ दे रही सदर विधायिका अदिति सिंह सोनिया नगर और अन्य तमाम क्षेत्र में जाकर पैसे और शराब बांट कर मतदाताओं को प्रभावित कर रही है।

पैसे बांटने और शराब बांटने की सूचना पहुंचते ही समाजवादी पार्टी ऊंचाहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर मनोज कुमार पांडे अपने समर्थकों के साथ मनिका टाकीज के सामने धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि भाजपा सरकार जिस तरह धनबल और बाहुबल के सहारे चुनाव जीतना चाहती है वह सरासर लोकतंत्र की हत्या है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: