मृत्यु के भय से मुक्त कराती है श्रीमद् भागवत कथा, –अमित कृष्णशास्त्री

ब्यूरो रिपोर्ट शशिकांत मिश्र

अयोध्या(संज्ञान न्यूज़)।रुदौली नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कथा ब्यास अमित कृष्ण पाण्डेय ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणी जीवन मृत्यु के भय से मुक्त हो जाता है, मृत्यु जीव का एक मात्र विश्राम स्थल है जीव की यात्रा तो मृत्यु के बाद पुनर्जन्म से ही प्रारंभ होती है कथा जीव मात्र को सद्गति प्रदान करने का सर्वोत्तम साधन है जिससे प्राणी जीवन व मृत्यु का भेद सरलता से समझ कर मृत्यु को प्राप्त करने के समय पीड़ा की अनुभूति नहीं करता है ।मनुष्य को अपने जीवन को मंगलमय बनाने का कार्य सदा करते रहना चाहिए । कथा ब्यास ने सुदामा जी के चरित्र को श्रवण कराया मुख्य यजमान के रूप में श्री हनुमान प्रसाद मिश्रा जी के साथ साथ उनका पूरा परिवार एवं राजेश मिश्रा अशोक कसौधन चंद्रभानु पासवान अध्यापक रजनीश मिश्रा उमाशंकर कसौधन सुरेश श्रीवास्तव रामेश्वर राजपूत शिवदास लोधी
प्रमोद मिश्रा,अनूप मिश्रा,अर्जुन मिश्रा,काशी राम,रोहित कुमार,आशीष यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: