शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सस्थापक ने डीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान दृष्टि) शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा और संरक्षक अनंतधिश अमन ने गया जिलापदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें गया जिला में आए दिन खून की कालाबाजारी
तेजी से बढ़ रही है ,और 13 अप्रैल 2023 को मगध मेडिकल की घटना या प्राइवेट नर्सिंग होम में ही खून निकालने और उसके बदले मोटी रकम मरीज से लेने की घटना ,या फिर किसी भी संस्था का डोनर कार्ड के बदले पैसा लेने की घटना की जांच के लिए जिला पदाधिकारी से मिलकर इन सभी घटना पर जांच कमिटी बैठाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है
ताकि खून की कालाबाजारी को रोका जा सके ,और सरकार का स्वेस्क्षिक रक्तदान को बढ़ावा मिल सके और लोग रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सके ताकि लोग खून के कमी से मर नही जाए

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: