निकाय चुनाव : डीएम-एसपी ने भ्रमणसील रहकर दिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।

घनश्याम, सुरेश कुमार

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने नगरीय निकाय क्षेत्र लखीमपुर व खीरी का भ्रमण किया, जोनल एवं सेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसरों से जानकारी प्राप्त करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए।

डीएम-एसपी ने मतदान केंद्रों पर परखी व्यवस्थाएं
बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भ्रमणसील रहकर नगरीय निकाय क्षेत्र लखीमपुर एवं खीरी के विभिन्न मतदान स्थलों का स्थलीय भ्रमण कर मतदाताओं के लिए जरूरी एवं मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल की।

दोनों अधिकारियों ने खीरीटाउन स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज, परिषदीय विद्यालय सहित खीरी, लखीमपुर नगरीय निकाय के विभिन्न मतदेय स्थलों पर व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षतापूर्वक आचरण का निर्देश दिया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: