जिले में 15 केंद्रों पर होगी पीसीएस (प्रा0) परीक्षा- 2023, डीएम ने ली तैयारी बैठक ।

15 परीक्षा केंद्रों पर छह हजार 503 अभ्यर्थी देंगे यूपी पीसीएस परीक्षा

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। जिले के 15 केन्द्रों पर 14 मई को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनित तैयारी तेज हो गयी है। जिले में पहली बार इस बड़ी परीक्षा का आयोजन हो रहा है। सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा के लिए बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में ली। डीएम ने पीसीएस परीक्षा को शुचिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2023 में चौदह मई को 15 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 6503 परीक्षार्थी शामिल होने के लिए पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

डीएम ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा को संपादित करना है। इसलिए गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ ले। ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। परीक्षा के दौरान कक्षा में अभ्यार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठाएं। उन्होंने सभी के परीक्षा के दौरान आईडी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने परीक्षा संचालन के सभी नियम बताए। निर्देश दिए कि परीक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए। परीक्षा के मद्देनजर डीएम ने एआरएम रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को परिवहन में कोई असुविधा ना हो।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ब्लूटूथ अन्य संचार संबंधी उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। बताया कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटोकापिर मशीन भी प्रतिबंधित रहेगी। एएसपी नेपाल सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा की शुचिता को किसी भी दशा में भंग नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में एडीएम संजय सिंह, एएसपी नेपाल सिंह, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर विधेश, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

इन परीक्षा केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा
राजकीय इण्टर कालेज, गांधी विद्यालय इण्टर कालेज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, कृषक समाज इण्टर कालेज फत्तेपुर, सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कालेज, भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कालेज, अबुल कलाम गर्ल्स इण्टर कालेज, इस्लामियां इण्टर कालेज, धर्म सभा इण्टर कालेज, पं. दीन दयाल उपा० सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज लखीमपुर (यूपी बोर्ड), पं.दीन दयाल उपा०सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (सीबीएससी बोर्ड), युवराज दत्त महाविद्यालय, लखनऊ पब्लिक स्कूल, पीके इंटर कॉलेज।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: