रोबिन हुड आर्मी द्वारा किया गया राशन वितरण।


संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) रौबिन्हुड आर्मी गया की ओर से गरीब और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया । प्रत्येक राशन किट में दाल, चावल और आटा उपयुक्त मात्रा में मौजूद था। राशन वितरण का कार्यक्रम डेल्हा स्थित रामजानकी मंदिर निकट झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब और असहाय लोगों के बीच किया गया। कार्यक्रम में रॉबिन हुड आर्मी के रॉबिन सिद्धार्थ गौतम, सौरभ राजा, सुष्मिता चौधरी, श्वेता सिंह, जूही कश्यप और रवीश कुमार मौजूद थे।
रोबिन हुड आर्मी भारत की एक मात्र संस्था है जो भारत के अलावा अन्य कई देशों में अपना योगदान देती है, इस संस्था का एकमात्र उद्देश्य है दुनिया से भुखमरी को मिटाना।रोबिन्हुड आर्मी दया की शुरुआत 2020 की गई थी उस समय से लेकर आज तक रोबिन्हुड आर्मी प्रत्येक रविवार के दिन बच्चों के बीच में खाना वितरित करती है इस संस्था का उद्देश्य भूख मिटाना तथा भोजन की बर्बादी को रोकना है । इस कार्यक्रम के अलावा रॉबिनहुड आर्मी शहर में भोजन कॉल में भाग लेती है ये भोजन कॉल विवाह, पार्टियों और अन्य कार्यों सहित किसी भी कार्यक्रम से हो सकते हैं, जहां लोग बचे हुए भोजन को गरीबों में बांटना चाहते हैं ताकि उसकी बर्बादी ना हो। भोजन का पहले परीक्षण किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि यह उपभोग करने के लिए ठीक है। फिर इसे जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच वितरित किया जाता है।
रोबिन हुड आर्मी गया पत्रिका के सभी पाठकों से अनुरोध करती है की किसी भी व्यक्ति के नजर में कहीं भी अधिक भोजन बच जाता है और वह खाने लायक है तो वह हमारे माध्यम से उस भजन को गरीबों एवं जरूरतमंदों में वितरित जरूर करवाएं, वितरण के लिए नीचे दिए गए

