आज पुलिस कार्यालय जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में आयोजित 71 वीं इण्टरजोनल उत्तर प्रदेश पुलिस प्रतियोगिता में टीम वाराणसी जोन की तरफ से प्रतिभाग किये हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए पुरस्कृत किया गया।

0

संज्ञान दृष्टि टीम

जौनपुर ( संज्ञान दृष्टि)। 71 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वॉलीबाल क्लस्टर( वॉलीबाल, बास्केटबाल , हैण्डबाल, टेबल टेनिस, सेपक टकरा, एवं योग) महिला /पुरुष प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक 03.05.2023 से 07.05.2023 तक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी जोन की टीमें भाग ली। टीम वाराणसी जोन की तरफ से जनपद मीरजापुर, जौनपुर, आजगढ़, चन्दौली, बलिया व सोनभद्र के पुलिस के जवानों ने भाग लिया।
➡️अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी श्री राम कुमार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के मार्गदर्शन में तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर, श्री अनुपम सिंह की देखरेख में पुलिस लाइन जौनपुर में सभी खेल की टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया/कराया गया। जिसके फलस्वरुप वाराणसी जोन की वालीबॉल टीम ने मेरठ जोन की टीम को हराकर प्रथम स्थान व हैण्डबाल प्रतियोगिता में जोन वाराणसी की टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। साथ ही योगा टीम वाराणसी जोन की महिला व पुरुष खिलाड़ियों द्वारा मेडल प्राप्त किया गया।
➡️टीम जोन वाराणसी के प्रतियोगिता से वापस आने के उपरान्त आज दिनांक-09.05.2023 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी एवं प्रतियोगिता में भाग लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को 500-500 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
➡️टीम वाराणसी जोन के प्रभारी उ0नि0 श्री हरिबंश सिंह व पीटीआई श्री दीन दयाल द्वारा परिश्रम व लगन के साथ वालीबॉल टीम को प्रथम स्थान व हैण्डबाल टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करने तथा योगा टीम के खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: