गुरुकुल एकाडमी के शिक्षकों ने उत्साहवर्धन कर प्रतिभाओं को किया ऊर्जित

गुरुकुल एकाडमी के शिक्षकों ने उत्साहवर्धन कर प्रतिभाओं को किया ऊर्जित।

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी।( संज्ञान न्यूज़)। एक्स्ट्रा मार्क्स यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन लखनऊ के फुटीबाई ऐरेना एंड एस एकेडमी में संपन्न किया गया।इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कई जिलों के तमाम विद्यालयों से लगभग 12 टीमो ने हिस्सा लिया।
समय समय पर प्रतिभा विकास के लिए प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवा कर उनके भीतर छिपी प्रतिभा तलाशने, तराशने वाले खीरी जिले के पलिया कला के गुरुकुल एकाडमी के बच्चों ने भी प्रतिभाग कर के सूबे की राजधानी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए चतुर्थ स्थान अर्जित किया। गुरुकुल की टीम से बेहतर प्रदर्शन करने वालो में अक्षत मिश्रा, नैतिक गुप्ता, ईशान वैश्य, नमन सिंह, अजय प्रताप, शिव कुमार एवं प्रशांत रहे। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य वीरेन्द्र शुक्ला ने उम्दा संघर्ष कर लौटी प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि परिणाम के लिए जरूरी होता है प्रतिभाग। सतत प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि पलिया से निकलकर राजधानी लखनऊ में गुरुकुल के बच्चों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। गुरुकुल शिक्षकों के उत्साहित वचनों से ऊर्जित प्रतिभाओं ने और बेहतर करने का संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: