लूट का प्रयास करते हुए एक नफर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।

मनोज वर्मा
लखीमपुर ( संज्ञान न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व अभ्यस्त अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत लूट का प्रयास करते हुए जनता द्वारा एक नफर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसे थाना लाकर दाखिल किया जिस पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अभियुक्त को तत्काल हिरासत मे लेते हुए मु0अ0सं0 0410/2023 धारा 393 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त नवीजान पुत्र नन्हकऊ निवासी जलालपुर थाना गोला जनपद खीरी को हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध मे प्रयुक्त मोटर साइकिल न0 UP31M7244 स्पलेडर को कब्जा पुलिस मे लिया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
- नवीजान पुत्र नन्हकऊ उम्र 35 वर्ष निवासी जलालपुर थाना गोला जनपद खीरी
बरामदगी का विवरणः-
प्रयुक्त मोटर साइकिल न0 UP31M7244 स्पलेडर