समाहरणालय अधीन विभिन्न कार्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी गया (संज्ञान दृष्टि) सर्व प्रथम ज़िला पदाधिकारी ने समाहरणालय कैंपस में घूम रहे विभिन्न व्यक्तियों से जानकारी लिया कि किस काम के सिलसिले में आप घूम रहे हैं। संतोषजनक जबाब मिलने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देश दिए कि पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से कार्यों का निपटारा करें। बेवजह किसी भी व्यक्ति को ना दौड़ाए। इसके पश्चात व राजस्व शाखा का जायजा लिया। जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रधान से जानकारी लिया की कितने ऑफिस असिस्टेंट कार्यरत हैं, जिनमें कितने कर्मी आज उपस्थित हुए हैं, जिस पर कार्यालय प्रधान द्वारा बताया गया कि कुल 14 ऑफिसर असिस्टेंट में से 08 असिस्टेंट उपस्थित हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिना छुट्टी सैंक्शन किए बगैर जो कर्मी अनुपस्थित हैं उनसे स्पष्टीकरण की मांग करें। इसके पश्चात राजस्व शाखा में ही पदस्थापित सुजीत कुमार ( कार्यलय परिचारी) को उचित ड्रेस कोड में नहीं रहने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग किया है। इसके पश्चात व भूदान कार्यालय, भविष्य निधि, लेखा शाखा का भ्रमण करते हुए क्या-क्या फाइल डील होता है, उसकी विस्तार से जानकारी लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने कार्यालयों में अच्छे सुसज्जित तरीके से संचिता को रखें ताकि देखने में और खूबसूरती दिखे। तथा समय दर समय संबंधित संचिका को खोजने में भी काफी सहूलियत मिलेगी। अपने कार्यालयों को पूरी साफ सुथरा रखें। इसके पश्चात जिला अल्पसंख्यक कल्याण के पुराने कमरे का निरीक्षण किया जिसमें वर्तमान समय में कोविड-19 समय के दौरान बनाए गए स्टोर रूम का निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने उक्त कमरा को साफ करवाने का निर्देश दिए ताकि उस कमरे का किसी अन्य कार्यों में प्रयोग किया जा सके। इसके पश्चात जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के समीप बनाए गए आईटी सेल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन आईडी असिस्टेंट में से केवल एक आईडी असिस्टेंट अतुल कुमार जो गुरारू प्रखंड में पदस्थापित थे, प्रतिनियुक्ति के आधार पर उन्हें आईटी सेल में रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने उक्त आईटी असिस्टेंट से की ही जानकारी लिया कि किन कार्यों का निपटारा किया जा रहा है जिस पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने आईटी मैनेजर गया को निर्देश दिया कि इनके कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात यदि कार्य संतोषजनक नहीं रहने पर इन्हें तुरंत वविरमित करने का निर्देश दिए। उन्होंने आईटी मैनेजर को सख्त निर्देश दिया कि जिले में आईटी सेल का गठन इसलिए किया गया है ताकि जिले के सभी प्रकार की आईटी से संबंधित कार्यो का मोनिटरिंग के साथ साथ कार्यो का निपटारा समय सीमा के अंदर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि आईटी सेल को और प्रभावी रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दूहन, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: