पीएम किसान संतृष्तिकरण अभियान 22 मई से 10 जून तक : डीएम ।


डीएम बोले, वंचित किसानों भी पीएम किसान सम्मान निधि से होगे लाभान्वित, चलेगा अभियान
मनोज वर्मा
लखीमपुर खीरी 11 मई। गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ पीएम किसान योजना की वृहद समीक्षा की संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान डीडी कृषि से योजना में वंचित पात्र किसानों का आंकड़ा जाना, नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि सभी वंचित पात्र किसानों को योजना से संतृप्त कराते हुए लाभान्वित किया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि पीएम किसान संतृष्तिकरण अभियान के तहत 22 मई से 10 जून के मध्य जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बैठके कर किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित किया जाए। डीएम ने राजस्व, कृषि, पंचायत के क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि 22 मई से 10 जून के मध्य आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलानें के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। इसमें किसी भी स्तर पर हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने कृषक भाइयों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसान भाइयों को योजना का लाभ नही मिल रहा है वह अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक को अपना विवरण नोट करा दें। जिससे उनकी समस्या का समाधान तहसील, कृषि विभाग द्वारा किया जा सके। जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपन e-KYC नही कराया है वह जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से अपने पंजीकरण का e-KYC अवश्य करा लें। जिससे उन्हे निरन्तर योजना का लाभ प्राप्त होता रहे। जिन किसान भाइयों का आधार बैंक खाते से लिंक नही है, वह अपनी बैंक शाखा में जाकर अपना आधार बैंक खाते से तथा खाता को NPCI से लिंक करा लें अथवा निकटतम पोस्ट ऑफिस से रू. 100 से नया खाता खुलवाकर आधार सीडिंग तथा NPCI से लिंक करा लें।जिससे उन्हे निरन्तर योजना का लाभ प्राप्त होता रहे।
डीएम ने बताया कि ऐसे पात्र कृषक जिन्होने अभी तक योजना के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया। उनसे अनुरोध है कि जनसेवा केन्द्र से पीएम पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।