लखीमपुर में 15 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा : डीएम ने की बैठक, 15 परीक्षा केंद्रों पर 6 हजार 503 अभ्यर्थी देंगे प्रारंभिक परीक्षा ।


आयोग के समन्वय पर्यवेक्षक ने सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापको को बताई बारीकियां, दिया प्रशिक्षण
घनश्याम,सुरेश कुमार
लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। 14 मई को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 दो पालियों (सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक) में होगी। जिला प्रशासन इसे सफल बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए आयोग से नामित समन्वय पर्यवेक्षक जिले में कैंप कर रहे हैं।
गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें पीसीएस परीक्षा को शुचिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 मई दिन रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 6503 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और प्रत्येक केंद्र की निगरानी करेंगे।
डीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा से जुड़े समस्त तैयारियों को समय से पूर्व करा लेें और लोक सेवा आयोग की ओर से निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करें। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगने चाहिए। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी दी जाए। आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराया जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीन एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियां न हो।
डीएम ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा को संपादित करना है। इसलिए गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ ले। ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। परीक्षा के दौरान कक्षा में अभ्यार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठाएं। उन्होंने सभी के परीक्षा के दौरान आईडी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने परीक्षा संचालन के सभी नियम बताए। निर्देश दिए कि परीक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।
आयोग से नामित समन्वय पर्यवेक्षक ने परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देकर संबंधित को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने पूछे गए प्रश्नो का सारगर्भित उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में यह परीक्षा पहली बार हो रही है। लिहाजा बहुत ही सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने अफसरों को परीक्षा में उनके उत्तरदायित्व बताएं।
छह सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे परीक्षा की निगरानी
पीसीएस परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यह मजिस्ट्रेट पूरे समय भ्रमण करते रहेंगे। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट अलग से तैनात किए जाएंगे। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों को समय से पूरा करा लेने को कहा। उन्होंने लोक सेवा आयोग के निर्देशों का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।