सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है, मगध विश्वविद्यालय।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी गया (संज्ञान दृष्टि) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, डा मदन कुमार सिन्हा, प्रो अनिल कुमार सिन्हा आदि ने कहा की निदेशक उच्च शिक्षा बिहार सरकार प्रो ( डा ) रेखा कुमारी द्वारा सूबे के विश्वविद्यालयों के संबद्ध डिग्री कॉलेज के सरकार द्वारा महीनो पहले निर्गत अनुदान की राशि को विशेष अभियान चला कर 02 मई से 09 मई के बीच सभी कॉलेजों को देने के आदेश को मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनदेखी करने से सभी संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवम् शिक्षकेतर कर्मचारियों में भयानक आक्रोश है। नेताओ ने कहा संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवम् शिक्षकेतार कामचारियो के लगातार संघर्ष एवम् मांग के बाद दस सत्रों के बकाया अनुदान में से तीन सत्रों का अनुदान सरकार द्वारा विश्विद्यालय में भेजा गया जिसे कई महीनो तक यथा स्थिति रखने, मगध विश्वविद्यालय में तेरह माह तक कोई वित्तीय कार्य नहीं होने से शिक्षक एवम् शिक्षेक्तर कामचारियों एवम् उनके परिजन को खाने के लाले पड़े हुए है, कितने तो गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग अनुदान की राशि नही मिलने से कल कलवित भी हो गए। नेताओ ने कहा की मगध विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवम् शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आह्वान पर 17 मई 2023 को विशाल धरना, प्रदर्शन करने का निर्णय लिए है। नेताओ ने कहा आखिर मगध विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के आदेश की क्यों धज्जियां उड़ा रहे है। नेताओ ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से आर्थिक बदहाली से जूझ रहे सूबे का संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवम् शिक्षेक्तार कर्मचारियों के तीन सत्र के निर्गत अनुदान को अविलंब विश्वविद्यालयों द्वारा निर्गत करने की कृपा करें।