केस में झूठा फसाया तो उल्टा ही फस गए ,अब होगा मानहानि का केस ।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान दृष्टि) गया शहर के ग्गेवालबीघा स्थित रिलायंस दीनी अकादमी के डायरेक्टर जावेद सलीम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर एफ आई आर दर्ज करवा दिया गया था वहीं उन्होंने बताया कि मेरा जिया इंटरप्राइजेज नाम से दवा की दुकान है जहां से समीर कुमार नाम का लड़का उधार दवा का खरीद बिक्री किया करता था जब उसके यहां ज्यादा रकम उधार हो गई तो मैंने उसे जमा करने को कहा तो उल्टा उन्होंने ही मेरे ऊपर झूठा मुकदमा कर कर फंसाने की कोशिश की हालांकि प्रशासन के द्वारा जांच करने के बाद एफआईआर को असत्य करार दिया गया हालांकि जावेद सलीम का कहना है कि झूठा केस कर मुझे और मेरे स्कूल के छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई मैं उस से यही कहूंगा कि वह मेरा जो भी रकम बाकी है वह जमा कर दें और मैं उसके ऊपर जल्द मानहानि का केस करूंगा
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नवागढ़ी का रहने वाला समीर कुमार पिता संजय प्रसाद का दवा की खरीद बिक्री का काम जिया इंटरप्राइजेज से किया जाता रहा था जिसका रिसीविंग बिल का कॉपी भी मौजूद है
जब-जब दवा का उठाव किया गया समीर कुमार फ़ोनपे के माध्यम से पेमेंट किया और बिल पर हस्ताक्षर कर दवा को ले जाता रहा वहीं दवा लेने के क्रम में कुल बिल 11 लाख 39 हज़ार 894 रुपये हुआ तो. समीर कुमार अलग-अलग तिथि में 5 lakh 9500 दिया अंतिम बार जब दवा को ले गया
इसकी तारीख 23/6/2022 था उसमें मात्र ₹5000 दिया इस बात को लेकर हमारे द्वारा यह बोला गया कि अगर आप जल्द पैसा नहीं देंगे तो लीगल नोटिस के बाद एफआईआर कर दूंगा
जिसके बाद शातिर समीर ने मुझ पर ही झूठा केस कर फंसा दिया हालांकि प्रशासन के जाँच करने के बाद उसका एफआईआर गलत पाया गया वहीं जावेद सलीम ने कहा कि इसने मेरा छवि को धूमिल करने का काम किया है उन्होंने ने कहा कि मैं इसपर अब मानहानि का केस करूंगा
वही जावेद सलीम ने मांग करते हुए कहा है कि कानूनी तरीके से मेरी जो भी पैसे उसके पास बाकी है वह मुझे दे देने की कोशिश करें

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: