ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में हुआ भव्य सेमिनार का आयोजन ।


संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान दृष्टि) शेरघाटी रंगलाल इंटर स्कूल के समीप स्थित ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में रविवार की दोपहर “पॉवर ऑफ़ यूथ्स वॉइस “विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ विद्या ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं.इस सेंटर के छात्र – छात्रा दिव्या कुमारी, साजिया, सिम्मी राज, संजीवनी कुमारी, निशा, सना, और अरशद ने एकता की ताक़त,ड्रग, शांति, महिला सुरक्षा,और स्वास्थ्य आदि टॉपिक पर अंग्रेजी में भाषण देकर खूब वाहवाही प्राप्त किया. उक्त कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के जज अविनाश सिंह द्वारा दिव्या को प्रथम, साजिया को द्वितीय और सिम्मी राज को तृतीय स्थान दिया गया.जिन्हे भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के साथ मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया. डॉ विद्या ज्योति ने अंग्रेजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की बिहार बोर्ड से शिक्षा ग्रहण कर शेरघाटी के लड़के व लड़कियां काफ़ी अच्छी और फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही हैं. इसके लिए वसीम खान को बधाई देती हूं.उन्होंने विशेष कर लड़कियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की ईमानदारी के साथ बिना डर भय के कड़ी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी. कैरियर इम्बार्क के शाहिद इक़बाल, अविनाश सिंह और मो अली आदि ने भी सम्बोधित करते हुए छात्र छात्रों की प्रशंसा की और अंग्रेजी सिखने के लिए प्रेरित किया.इससे पूर्व जकिया, अमृता, सबा, काजल, सपना, सुप्रिया आदि ने फूलों का माला और बुके आदि देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर सय्यद आबिद, मो एहसान और अन्य लोग उपस्थित थे.